आज तक मुझसे बहोत से लोग मिले और एक बोलते हैं कि "मेरा दिमाक सही जगह पर नहीं टिकता", हर वक्त माइंड में कुछ न कुछ चलते रहता है, कुछ अच्छा तो कुछ बुरा लेकिन कहीं रुकता नहीं है, मैं शांत नहीं रह पाता।
मैं जानना चाहता हूं कि आपका दिल अभी इस वक्त धड़क रहा है कि नहीं? आप बोलोगे धड़क रहा है।
अगर मैं पूछूँ कि क्या आपकी दिल की धड़कन ठीक चल रही है?
अगर मैं पूछूँ कि आपका ब्लडप्रेशर ठीक है कि नहीं?
अगर मैं पूछूँ कि आपका सही तरीके से खून का दौरा हो रहा है कि नहीं?
आपका पाचन सही चल रहा है की नहीं?
तो आपका उत्तर होगा कि हाँ सब कुछ ठीक चल रहा है।
अगर मैं ये पूछूँ की अगर इनमें से कुछ चीजें चलना बंद हो जाये तो आप क्या करेंगें? तो उत्तर आएगा कि फिर मैं डॉक्टर को दिखाऊंगा। क्योंकि इस परिस्थिति में मैं सामान्य नहीं रहूंगा, मुझे बीमार हो जाऊंगा।
तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि फिर आपको केवल अपने दिमाक से दुश्मनी क्यों है? क्योंकि जैसे दिल का, पाचन क्रिया का, ब्लड का अपना काम होता है, वैसे ही दिमाक का भी काम होता है, चलते रहना। लेकिन यहां बदलाव ये है कि दिमाक में क्या चल रहा है और कैसे चल रहा है इसका चुनाव हम कर सकते हैं, इसे हम हर एक सेकंड मॉनीटर कर सकते हैं। तो समस्या ये नहीं है कि दिमाक चल रहा है, समस्या ये है कि क्या चल रहा है।
तो हमें दिमाक के चलने को नहीं बदलना है, क्या चल रहा है उसे अपने हिसाब से बदल लें तो फिर कोई समस्या नहीं है, तो बात आती है की कैसे इस चीज को कंट्रोल करें कि दिमाक में क्या आये और क्या नहीं।
सच्चाई ये है कि जिस तरह से हमारे शरीर के बाकी अंग समय समय पर अपनी स्थिति को बदलते रहते हैं।
जैसे कभी बीपी कम तो कभी ज्यादा हो जाती है,
कभी पाचन ठीक तो कभी खराब हो जाता है,
वैसे ही दिमाक का भी बदलाव चलता रहता है।
हमें सिर्फ ये देखना है की 24 घंटे के समय में अधिक समय तक हम क्या सोचते रहते हैं, हमारा दिमाक किस दिशा में है और कितना है। और इसे समझने के लिए महत्वपूर्ण चीज ये है कि हम कितना जागरूक हैं अपनी सोच को लेकर।
अगर हमारे पास कोई महान लक्ष्य है जो मानव जाति के साथ साथ इस संसार के लिए भी ठीक है और हम उसके प्रति जागरूक हैं, तो निश्चित रूप से हमें कोई विचार बहोत परेसान और उदास नहीं कर सकती और हम आनंद के साथ अपना जीवन बिता सकते हैं बिना हैरान और परेशान हुए।
Web:- https://www.trueleadergroup.com/
तो हमें दिमाक के चलने को नहीं बदलना है, क्या चल रहा है उसे अपने हिसाब से बदल लें तो फिर कोई समस्या नहीं है, तो बात आती है की कैसे इस चीज को कंट्रोल करें कि दिमाक में क्या आये और क्या नहीं।
सच्चाई ये है कि जिस तरह से हमारे शरीर के बाकी अंग समय समय पर अपनी स्थिति को बदलते रहते हैं।
जैसे कभी बीपी कम तो कभी ज्यादा हो जाती है,
कभी पाचन ठीक तो कभी खराब हो जाता है,
वैसे ही दिमाक का भी बदलाव चलता रहता है।
हमें सिर्फ ये देखना है की 24 घंटे के समय में अधिक समय तक हम क्या सोचते रहते हैं, हमारा दिमाक किस दिशा में है और कितना है। और इसे समझने के लिए महत्वपूर्ण चीज ये है कि हम कितना जागरूक हैं अपनी सोच को लेकर।
अगर हमारे पास कोई महान लक्ष्य है जो मानव जाति के साथ साथ इस संसार के लिए भी ठीक है और हम उसके प्रति जागरूक हैं, तो निश्चित रूप से हमें कोई विचार बहोत परेसान और उदास नहीं कर सकती और हम आनंद के साथ अपना जीवन बिता सकते हैं बिना हैरान और परेशान हुए।
Web:- https://www.trueleadergroup.com/