Wednesday, July 17, 2019

तैयारी जीत की

                           तैयारी जीत की


कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
मिलेगा सब कुछ इसी जिंदगी में साहब, कीमत चुकानी तो सपनों और आस की होती है।

Friend's
 जीत हमेशा से उसी की होती है जो तैयारी के साथ आते हैं, किसी भी Successful आदमी को देखिए वो अपने life में चाहे जितनी भी ऊचाई पर पहुच जाए लेकिन तैयारी और Practice हमेशा से करते हैं और खुद को Upgrate करने का मौका कभी नहीं छोड़ते।
चाहे हम बात करें:-
विराट कोहली की,
अमिताभ बच्चन की,
मार्क जुकरबर्ग की,
या सूंदर पिरचय की

ये सभी लोग अपने फील्ड में बहोत Successful हैं लेकिन हर काम से पहले तैयारी भरपूर करते हैं।


जरा इस बारे में सोचें कि अगर
हम बिना पढ़े ही Exam देनें चले जाएं तो क्या होगा?
अगर एक खिलाड़ी बिना Practice के Ground में चला जाये तो क्या होगा?
अगर एक Businessmen बिना Presentation के Seminar में चला जाये तो क्या होगा?
शायद सभी स्थिति ठीक नहीं होगी, वैसी नहीं होगी जैसी होनी चाहिए।

   कहते हैं न कि जीत तो हमेशा मैच के आखरी बॉल पर ही होती है लेकिन खेल में फेंके गए हर एक बॉल की अपनी कीमत होती है।

हमें हर समय कोशिश और तैयारी करनी है जीत की एक दिन वो आखरी बॉल भी हमारे खाते में होगी जो हमारी जीत को संबोधित करेगी।


No comments:

Post a Comment