Question 1- Why someone will connect with you?
Answer - All individual are smart, fast and love honesty.
जब आप किसी से बिना किसी स्वार्थ के साथ मिलते हैं, उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी Profit लेने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि Help करते हैं, उनको कुछ न कुछ देने की कोशिश करते हैं, उनके Problem का Solution निकालने में उनका Help करते हैं, तब लोग आपको प्यार करते हैं, आपको Respect देते हैं-तब लोग आपके साथ जुड़ते हैं फिर न कोई डर होता है ना स्वार्थ।
It's slow and healthy process.
Question 2- हमें हमेशा अपने बारे में सोचना चाहिए या लोगों के बारे में सोचना चाहिए?
Answer - अगर हम हमेेशा अपने बारे मेंं सोचेंगे तो दूसरों को तकलीफ देने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे और केवल दूसरों के बारे में सोचेंगे तो खुद को हमेशा तकलीफ देंगे। इसका मतलब है कि जब हम अपने बारे में सोचे तो कुछ ऐसा की दूसरे को कोई तकलीफ न हो और जब दूसरों के बारे में सोचें तो उसमें खुद को भी खुशी महसूस हो।
हम अगर Society के बारे में कुछ अच्छा सोचते हैं और कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को स्वास्थ्य रखना होगा, मजबूत होना होगा, सम्पन्न होना होगा और वो बिना खुद के बारे में सोचे कभी नहीं हो सकता।
Question 3- हमें अपने Business में हिसाब से कैसे Dress का चुनाव करना चाहिए?
Answer- Right Dress is very important for build your business.
सही कपड़े का चुनाव हमारे Business को बड़ा करने के लिए बहोत ही जरूरी है।
हमें कपड़ों का चुनाव इस हिसाब से करना चाहिए कि सभी को पसंद आये।
There must be some important thing about your dressing ideas.
It Must be:-
◆Simple
◆Plan color
◆Perfect size
◆Not very tight or loose
◆Clean and pressed
It not be match to any special profession,
Like, Sale men, Spots men, Funky type, or any Special Characteristic's.
और सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका Dress आपके Vehicle के हिसाब से होना चाहिए, ये बहोत ही ज्यादा Important चीज है।
◆अगर आपके पास Bike है और आपको Suit+Tie Use करना है तो आप Destinations पर पहुँच कर इसे Use करें।
◆कभी भी भूल कर भी तीन सवारी होकर Plan दिखाने या Seminar में न जाएँ, कोसिस करें कि Bike पर तीन सवारी होकर कभी न चलें क्योकि ये कानून की ओर से तो मन ही है , आपके Sefty के लिए भी Important ही साथ ही साथ आपके Business के लिए भी क्योकि ऐसा करने से आपकी सोच छोटी होने लगती है और आपके Team में आपकी Image भी खराब होने लगती है।
◆Dress की Size पर विशेष ध्यान दें अक्सर होता ये है कि हमारे वो लोग जो कुछ दिन पहले MLM Join किये होते हैं उन्हें Formal Dress पहनने के लिए कुछ Leaders Pressure करते हैं और फिर Formal बनने के चक्कर में लोग Size और Fitting पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, आप Casual Dress में हैं या Formal Dress में उससे ज्यादा Important है कि आप दिख कैसे रहे हैं।
Answer - All individual are smart, fast and love honesty.
जब आप किसी से बिना किसी स्वार्थ के साथ मिलते हैं, उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी Profit लेने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि Help करते हैं, उनको कुछ न कुछ देने की कोशिश करते हैं, उनके Problem का Solution निकालने में उनका Help करते हैं, तब लोग आपको प्यार करते हैं, आपको Respect देते हैं-तब लोग आपके साथ जुड़ते हैं फिर न कोई डर होता है ना स्वार्थ।
It's slow and healthy process.
Question 2- हमें हमेशा अपने बारे में सोचना चाहिए या लोगों के बारे में सोचना चाहिए?
Answer - अगर हम हमेेशा अपने बारे मेंं सोचेंगे तो दूसरों को तकलीफ देने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे और केवल दूसरों के बारे में सोचेंगे तो खुद को हमेशा तकलीफ देंगे। इसका मतलब है कि जब हम अपने बारे में सोचे तो कुछ ऐसा की दूसरे को कोई तकलीफ न हो और जब दूसरों के बारे में सोचें तो उसमें खुद को भी खुशी महसूस हो।
हम अगर Society के बारे में कुछ अच्छा सोचते हैं और कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को स्वास्थ्य रखना होगा, मजबूत होना होगा, सम्पन्न होना होगा और वो बिना खुद के बारे में सोचे कभी नहीं हो सकता।
Question 3- हमें अपने Business में हिसाब से कैसे Dress का चुनाव करना चाहिए?
Answer- Right Dress is very important for build your business.
सही कपड़े का चुनाव हमारे Business को बड़ा करने के लिए बहोत ही जरूरी है।
हमें कपड़ों का चुनाव इस हिसाब से करना चाहिए कि सभी को पसंद आये।
There must be some important thing about your dressing ideas.
It Must be:-
◆Simple
◆Plan color
◆Perfect size
◆Not very tight or loose
◆Clean and pressed
It not be match to any special profession,
Like, Sale men, Spots men, Funky type, or any Special Characteristic's.
और सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका Dress आपके Vehicle के हिसाब से होना चाहिए, ये बहोत ही ज्यादा Important चीज है।
◆अगर आपके पास Bike है और आपको Suit+Tie Use करना है तो आप Destinations पर पहुँच कर इसे Use करें।
◆कभी भी भूल कर भी तीन सवारी होकर Plan दिखाने या Seminar में न जाएँ, कोसिस करें कि Bike पर तीन सवारी होकर कभी न चलें क्योकि ये कानून की ओर से तो मन ही है , आपके Sefty के लिए भी Important ही साथ ही साथ आपके Business के लिए भी क्योकि ऐसा करने से आपकी सोच छोटी होने लगती है और आपके Team में आपकी Image भी खराब होने लगती है।
◆Dress की Size पर विशेष ध्यान दें अक्सर होता ये है कि हमारे वो लोग जो कुछ दिन पहले MLM Join किये होते हैं उन्हें Formal Dress पहनने के लिए कुछ Leaders Pressure करते हैं और फिर Formal बनने के चक्कर में लोग Size और Fitting पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, आप Casual Dress में हैं या Formal Dress में उससे ज्यादा Important है कि आप दिख कैसे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment