हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं की हमें मेहनत से काम करना चाहिए। Actually अगर थोड़ा सा Deeply सोचें तो ये बात समझ ही नही आती की मेहनत से काम करना क्या होता है, ये केवल कहने और बोलने वाली बात है, अगर किसी को पढ़ाई करनी है तो उसमें मेहनत कैसे करें?? पढ़ने में तो Concentration की जरूरत है मेहनत की कैसे जरूरत पड़ती! It's very confusion-able.
कभी कभी जब किसी Company में Sales की Training दी जाती है तो Salesman Fully Chargeup हो जाते हैं और बोलते हैं "अब तो मैं Market में आग लगा दूंगा।"
लेकिन उन्हें खुद Clear नहीं होता कि "आग" लगाना किसे कहते हैं।
Acually अगर जरा ध्यान से समझने की कोसिस करें तो ये समझ आता है कि काम करके या मेहनत करके कुछ भी हम हासिल नहीं कर सकते क्योंकि ये शब्द "मेहनत" और "आग लगा देना" बहोत बार Confusion Creat करते हैं। किसी काम को अंजाम देने का सीधा सा और सटीक Formula है की-
1- सबसे पहले लक्ष्य Decide करें।
2- फिर Clear करें की उसे करने के लिये किन किन चीजों की जरूरत पड़ रही है।
3- अब जिन चीजों की जरूरत है उनमे से हमारे पास क्या-क्या है, और क्या-क्या नहीं है।
4- अब जो चीजें नहीं है वही Problem है।
5- अब ये सोचने वाली बात है कि इस Problem को कैसे Solve करें
6- Problem Solve करने को ही Work करना बोलते हैं।
आइये एक Example से इसे समझने की कोसिस करते हैं।
Example:- मान लीजिए कि एक Salesman है जिसे खूब charge up कर दिया गया, अब
उसके अंदर बहोत सारा Motivation भरा पड़ा है उसे लगता है की Market बहोत Clear है आज तो Market में आग लगा दूंगा, आज तो केवल मैं ही मैं हूँ...
अब सोचते हैं कि क्या क्या Problem आ सकती है Salesman को Sales करने में
●हो सकता है उसके पास अच्छे कपड़े ना हों,
●हो सकता है उसके पास Vehicle ना हो,
● हो सकता है उसे Product के बारे में पूरी जानकारी ना हो,
●हो सकता है वो ऐसे Market में चला गया हो जहाँ उस Product की Need ही ना हो,
●हो सकता है उसकी Communication Skill अच्छी ना हो,
ऐसी बहोत सी Problem हो सकती है जो उसे पता ही न चलती हो और Fully Chargeup हो कर काम कर रहा हो।
मान लीजिए की उसे Product की Knowledge ही ना हो लेकिन वो अपनी Communication Skill को सुधारने में लगा है तो क्या वो Sales कर आएगा? नहीं।
अगर उसे Product की पूरी जानकारी हो, Communication Skill भी अच्छी है लेकिन जिस Market में वो काम कर रहा है वो Market ही सही ना हो, तो भी Sales नहीं होगा।
कुछ ऐसा ही हमारे Life में भी हो रहा है, हम जो भी सोचते हैं बस लग जाते हैं उसके सभी पहलू को समझने की कोसिस ही नहीं करते।
हम बात करें Dreams की,
हम बात करें Health की,
हम बात करें Life-Style की,
हम बात करें Relationship की।
हर तरफ हम केवल सब कुछ Manage करने की कोसिस में हैं। अगर हम Manage करने के जगह इस बात पर ध्यान दें की Actually Problem क्या है और उसका Solution क्या है तो सब कुछ बहोत आसान हो सकता है।
This is the Formula of Achieve the Goal very Simply, Clearly & Shortly.