Saturday, May 30, 2020

Conscious Vs Un-Concious mind

हमारा Mind 3 Level पर काम करता है,
1- Conscious Mind
2- Un-Concious Mind
3- Sub-Concious Mind



हमलोग आज बात करेंगे Concious और Un-Concious Mind के बारे में और हमें अपने Goal को Achieve करने में यह कैसे Help करता है इसके बारे में भी।

अगर सीधे-सीधे समझा जाये तो जिस काम को करते हुए हम सबकुछ महसूस करते हैं, मतलब की पूरी तरह से जाग कर उस काम को करते हैं उस Time पर हम Concious होते हैं।
अब Un-Concious का मतलब ये नहीं कि हम सोये हैं, बस हमारा ध्यान काम में नहीं है, अब बात ये आती है कि क्या Un-Concious होना हमारे लिए
हमेशा बुरा होता है? तो इसका Answer है नहीं ऐसा नहीं है। Un-Concious होना भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना कि Conscious होना।

For Example:- अगर आप Student हैं और पढ़ाई कर रहे हैं, और आपके घर के बाहर बच्चे खेल रहे हैं, आवाज कर रहे हैं। इस स्थिति में यहाँ आपको अपने पढ़ाई के लिए जितना Conscious होने की जरूरत है उतना ही बाहर के आवाज के लिए Un-Concious होना भी जरूरी है। नहीं तो आप कुछ कर ही नहीं पायेंगे, हमेशा Disturb ही रहेंगे।

अब इसे अगर अपने Goal से जोड़कर देखें तो हमें अपने Goal के लिये Concious होना होगा,
Actually आपको Un-Concious होने के लिए कुछ भी नहीं करना होता बस आप जो चाहते हैं उसके लिए Conscious होना पड़ता है। Unwanted चीजों के लिए आप Automatically Un-Concious हो जाएंगे।

आपका Goal हर समय आपके Mind में होना चाहिए,
बहोत से Trainer अपनी Training में बताते हैं कि हमें अपने Goal को दीवाल पर या किसी Board पर, चिपका देना चाहिए, Wallpaper में अपने Goal को लगा कर रखिये, Actually वो इस बात की Training देते हैं कि कैसे अपने Goal को Mind में Set करें, कैसे Fully Concious होकर अपने Goal पर Focus करें।

Conciousness को बढ़ाने का सबसे Best तरीका है Aquar the Right knowledge. आप अपने काम से जुड़ी हर तरह की Knowledge इकठ्ठा करना शुरू कीजिए बस इतना ही करना है। आपको फिर जितनी Consciousness की जरूरत है वो आने आप Develop हो जाएगी।