Thursday, January 17, 2019

Rich and Poor

अगर आपके पास तीन चीजें हैं तो आप अमीर (Rich) हो।

1- Health  ( स्वास्थ्य)
2- Wealth ( धन )
3- Good Relationships ( अच्छे रिश्ते)

1- Health ( स्वास्थ्य ):-Friends अगर आप जो भी कुछ खाना चाहें उसे खा सकते हैं  Means की आप Healthy हैं।
2- Wealth ( धन ):-अगर आप जरूरत की जो भी चिज चाहें वो खरीदने में सक्षम हैं और लोगो की मदद कर सकते तो
आप पैसे वाले हैं।
3-Good Relationships ( अच्छे रिश्ते):-Means की लोग आपको पसंद करते हैं। आपके उपस्थित होने  मात्र से लोगों को अच्छा महसूस होता हो।That's mean की आपके रिश्ते अच्छे हैं। और अगर ये तीनों चीजें हैं, Means की आप अमीर हैं।और इन तीनों को जो चीज Balance करती हैं वो है Character....

अगर हम बात करे Health की,
तो,
Apple, Milk, Ghee, Nonvage....
ये सभी, चीजें हमारे Health के लिए बहोत अच्छी हैं।लेकिन अगर हम Meat खाकर 2 ग्लास दुध पी लें और तुरन्त 5चम्मच घी पीकर 2 सेब खालें तो Confirm है की हम बीमार हो जायेंगे, क्योंकि कि हमने सभी चीजों को एक साथ पाने की कोशिश की।
कुछ ऐसा ही ही हम धन कमाने और रिश्तों में भी करते हैं जिसे
It's know as LOSS OF CHARACTERS.




No comments:

Post a Comment