दोस्त कुछ चीजें हमारे पास ऐसी होती हैं जो हम बदल नहीं सकते जैसे कि, हमारे शरीर का रंग, हमारे आँखों का रंग, हमारी आवाज। ऐसी तमाम चीजें हैं जिसे बदल पाना हमारे हाथ में नहीं है। ये सबकुछ Nature का दिया हुआ है। आज जो भी Natural चीजें हैं वो अपने आप में, वातावरण के अनुसार बहोत ही संतुलित हैं और सभी के लिए अच्छी हैं, अगर आपका रंग काला है,बहोत गोरा है, आप बहोत लंबे हैं, छोटे हैं जो भी हैं आप Nature का सबसे Best Creation हैं।
अगर आपका Age ज्यादा हो गया है तो चेहरे पर झुर्रिरियाँ हैं तो ये Natural है इसे सच्चे दिल से पूरी तरह से Conscious हो कर
Accept करें। हर वो चीज जो Natural है उसे सच्चे दिल से ऊपर वाले को शुक्रिया करके, धन्यवाद देकर Accept करना चाहिए।
■ कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कि हम अपने Life में खुद जोड़ते हैं, अनुमति देते हैं ऐसी चीजों को हमारे Life में, हमारे जीवन में आये। जैसे Health, Friends, Financial Condition, Life-Partner etc. दोस्त आज़तक जो कुछ भी हुआ, जो कुछ भी अपने किया, जाने में या अंजाने में उसके वजह से आज आपकी ये Conditions बानी हुई है। वो अच्छी है या बुरी है लेकिन उसके लिए Responsible आप ही हैं और आप Natural हैं। इसका मतलब की जो कुछ भी हुआ आज तक उसमें Nature का बहोत बाद हाथ था, हाँ ये बात 100% सही है कि Direction अपने दिया था तो दोस्त आज की अपनी स्थिति को सच्चे दिल से Accept करें। बेइंतहां प्यार करें खुद से Accept करें अपनी उपलब्धियों को और अपनी कमियों को भी।
और फिर जोर लगाकर, पूरी ताकत से, ऊपर वाले को धन्यवाद देकर-
@ बदल दो हर वो चीज जो खुद को पसंद न हो।
@ तोड़ दो हर वो बंधन जो जकड़े हुए है।
@ फाड़ दो हर वो पर्दा जो तुम्हें रोके हुए है।
दोस्त आज हम सब कहीं ना कहीं कुछ न कुछ कर रहे हैं, कोई Study कर रहा है कोई Job कर रहा है, कोई Business कर रहा है। और वहाँ हमारी कोई न कोई Position है। और Maximum लोग अपनी Position से खुश नहीं हैं। जरा सोचिए कि हम क्या कर रहे हैं! अपने आपके साथ, अपने काम के साथ, जाने अंजाने में हम खुद को, अपने काम को, अपनी Position को गाली दे रहे हैं खुद की बेइज्जती खुद ही कर रहे हैं। जरा गौर से देखिए, जिस भी मुकाम पर आप हैं, जिस भी स्थिति में आप हैं वो कई लोंगों का सपना है मेरे दोस्त। जिस Position में आप हैं उसके लिए लोग क्या क्या कर रहे हैं। और हम और आप उसकी बेईज्जती कर रहे हैं।
प्यार कीजिये अपने आपसे, अपनी Quality से और जो पसंद है उसे पूरे दिल और जान से करने में जुट जाइये।
Very great sir...we should all love ourself..
ReplyDelete