Friday, February 1, 2019

Don't work be Lazy

Friends       
                                 

Bil gets always say "I will a point a lazy person as a employee because of he will search a simple way for finish the work."

Don't Work
      मेरा मानना है कि अगर हम कोई काम कर रहे हैं तो हो सकता है कि उस काम को करने का मन हट जाय और हम उसे थोड़े देर या थोड़े दिन में छोड़ दें,
ये Condition तब होती है जब हम बहोत कोशिश करके काम को करते हैं, और अगर ऐसा है तो हम थकेंगे जरूर।

लेकिन अगर ऐसा हो जाए कि काम खुद हमारे पास आये और हमारे अलावा कोई और उसे न कर पाये  बह ऐसा कुछ हो जाए तो JUST IMAGING की वो TIME कितना SPECIAL
होगा,

▪ एक Condition है कि हम काम खोज रहे हैं,
▪ एक Condition है कि काम खुद हमारे पास आया है।

पहले Condition में हम 4-6 Hour काम करते-करते थक जायेंगे But दूसरे  Condition में हम बहोत Interest के साथ 12 hour या उससे ज्यादा काम कर सकते हैं,

SO... Don't be work, attract the work*

और ऐसा होगा केवल और केवल
अपने Field के बारे में अधिक से अधिक Knowledge बढाने पर और   Powerfull, High performance Team बनाने के बाद।

BE  LAZY
Lazy means not that sleep all the day

Lazy Person हमेशा किसी काम को करने का कोई न कोई Simple तरीका ढूंढ ही लेते हैं जिससे कि Time की बचत होती  है और समय को वह कुछ New Creativity में Use कर सकते हैं।

Have a Story of Mango Tree & Vegetable Plants,

Mango Tree not work specially for fruits but Vegetable Plant work hard in related season but finally they cut in 3-5 Month, Mango Tree still Stand Years and Years..

आम का पेड़ एक बार Stand हो गया तो फिर उसे Fruits के लिए बार बार कोशिश नहीं करनी होती, उसे बार- बार खाद पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ती सब कुछ अपने आप होने लगता है।

2 comments: