Tuesday, February 26, 2019

Do You want to Change the Surroundings?


If you want to change the things,You have to change yourself.
अगर आप अपने साथ के वस्तुओं को बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा।


 
     ● यदि आपको अपनी मनोस्थिति, अपनी रिश्तों को, अपने आर्थिक स्तिथि, अपने सामाजिक पहचान को बदलना बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। वो सारे बदलाव लाने होंगे जैसे की एक बीज को पेड़ बनाने के लिए अपने अस्तित्व को बदलना होता है, खुद को खत्म करना होता है,

यदि आप अपना कार, घर,मोबाइल बदलना चाहते हो तो-----
    ●यदि आप अपना पड़ोसी,अपने जान-पहचान के लोग बदलना चाहते हो तो---
    ●यदि आप अपनी चेक, अपने बैंक बैलेंस बदलना चाहते है तो-------
 

दोस्त,मेरा सिर्फ एक ही जबाब होगा---- आपको खुद को बदलना होगा।

       खुद को बदलना Means अपने Mind के Software को Upgrade करना होगा।
   क्योंकि पुरानी Knowledge पुराने Skills अब आपके सफलता के लिए रुकावट होंगे।नई तकनीक और जानकारियाँ हासिल करनी होगीं।
      जैसे मेडिसिन जो "जीवन रक्षक" होती है लेकिन एक्सपायर हो जाने के बाद वही आपकी जान भी ले सकती है वैसे ही आपकी पुरानी Knowledge, पुरानी Skill ही आपको सफल होने से रोक रही है।_
सॉफ्टवेयर में Antivirus डालना होगा।

       जिससे कि "नकारात्मक लोग या नेगेटिव विचारों" से बच सके।
        हमे अपने दिमाग को Command देना होगा कि किसकी बात सुनना है...अर्जुन विजेता इसलिए हुए क्योंकि उन्होंने सिर्फ "कृष्ण" की बात सुनी....यहां तक कि अपने भी दिल ओ दिमाग की बात भी नही सुनी।
 
  बार-बार Refresh करना होगा।
 जिससे कि आपके अंदर का कचड़ा बाहर निकले और आप Speed के साथ काम कर सके।
      तब हम खुद को उन चीजों के योग्य बना पाएंगे जो हम चाहते है।
 तो दोस्त,आज से शुरू हो जाइये Upgradation के Proccess में।

पढ़िए अच्छे books.... जाइये अपने Mentor के संपर्क में...देखना शुरू कीजिए उन्ही के आंखों से.....सीखिए कुछ नया जो आपको और आगे लेकर जाए।


No comments:

Post a Comment