Monday, April 1, 2019

Meaning of Problem

समस्या किसे कहते हैं ?
🔹अगर हम ये समझ जायें, तो जरा सोचिए कि हम खुद को कहाँ से कहाँ पहुँचा सकते हैं।
Actuly जब हम किसी Uncomfortable zone से बाहर निकल नहीं पाते तो उसे Problem ( समस्या) कहते हैं।

🔹अब या तो हम इस uncomfortable zone को तोडकर बाहर निकल जायें या खुद को बाहर निकाल कर uncomfortable zone को तोड़ दें ये हमारे Skill पर Depend करता है।

🔹खुद को इस Zone से बाहर निकालना फिर Problem को Solve करना Its very high level and simple process .


मान लीजिए कि हमारे घर के सामने कुछ कचरा है और हम उस कचरे को साफ़ करने के लिए कचरे के बीच में चले जायें तो कभी सफाई नही हो पायेगी, लेकिन अगर हम कचरे के बाहर से ही JCB MACHINE का USE करें तो यह Possible है।



Meaning is as-:

अगर हम खुद को हर समस्या से बाहर मान लें और इस तरह से देखें मानों हम बैठे हैं और सारा कुछ सतरंज की गोटी के समान बिखरा पड़ा तो हम Problem का Second में Solution निकाल लेंगे।

It's also a part of Visualisation.

No comments:

Post a Comment