We all about the product of our habit.
हमारे जीवन को मूल रूप से चलाने वाली जो चीज है वो है हमारी आदत, आज हम जो हैं, जैसे भी हैं, अपने आदतों के कारण ही है।
◆कुछ लोंगो की आदत होती है अच्छे कपड़े पहनने की तो कुछ लोग की आदत होती है खुद का ध्यान न रखने की।
◆कुछ लोग को आदत होती है हर छोटी सी गलती होने पर भी Sorry बोलने की तो कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा गलती करने की।
◆कुछ लोंगो को आदत होती है सुबह-सुबह टहलने की तो कुछ लोंगो की आदत होती है 8-9 बजे तक सोने की।
Actually Reality ये है कि जो चीजें हमारे लिए अच्छी हैं उन आदतों को हमें खुद में Develop करनी पड़ती है लेकिन जो आदतें हमारे लिए अच्छी नहीं हैं उनकी आदत अपने आप हमें लग जाती है।
आइये समझें इस JOK को जो हमारी Life सीधा जुड़ा हुआ है, और हमें हर एक छड़ प्रभावित करता है।
● अगर हम अच्छे कपड़े पहनने की आदत डाल लें तो बुरे कपड़े पहने की आदत अपने आप छूट जाएगी।
● अगर हम सच बोलना शुरू कर दें तो झूठ बोलने की आदत अपने आप छूट जाएगी।
● अगर हम सुबह-सुबह टहलने की आदत डाल लें तो देर तक सोने की आदत अपने आप छूट जाएगी।
इसका मतलब ये है कि अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं चाहे कोई भी Field में तो हमें कोई भी बुरी आदत छोड़ने की जरूरत नहीं है केवल अच्छी आदत Develop करने की जरूरत है, बुरी आदत अपने आप छूट जाएगी।
अगर हमें Spirituality में आगे बढ़ना है तो :-क्रोध,गुस्सा,लालच,चालाकी
इन्हें छोड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें खुद में प्यार,खुशी,Careness, कुछ देने की आदत जैसी चीजों को खुद में Develop करने की जरूरत है, सारी बुरी चीजें अपने आप छूट जाएंगी।
No comments:
Post a Comment