Words have power to change the hole situations.
शब्दों में वो शक्ति है जो किसी इंसान को, किसी भी Situation को पूरी तरह से बदल सकता है,
कहा जाता है मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि वो Natural Energy की दिशा को बदल सकती है।
●शब्दों का ही प्रभाव था कि डाकू अंगुलीमाल गौतम बुद्ध से प्रभावित होकर साधु बन गया था।
●शब्दों का ही प्रभाव है कि रण भूमि में गीता जैसे महान ग्रंथ की रचना हुई।
●शब्दों का ही जादू था कि तानसेन अपने गाने से बारिश करा सकते थे।
हो सकता है हम और आप किसी जानवर को भी मारने की हिम्मत नहीं झुटा पाते हों लेकिन कुछ लोगों के कानों में ऐसा कुछ शब्द डाला जाता है जिससे की लोग आतंकवादी बन जाते हैं और छोटे बच्चे हों, बड़े हों, औरत हों किसी को भी मारने से पहले वो एक Second के लिए भी नहीं रुकते।
◆आज समाज में जो हमारा बजूद है वो उस पर निर्भार है कि हम कैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
◆कहते हैं ना कि अगर खाने में जहर पड़ जाए तो उसका इलाज है लेकिन अगर शब्दों के माध्यम से हमारे दिमाक में कोई जहर घोल दे तो उसका इलाज ना मुमकिन है।
Must be say to god, "God give me the right collection of words as I can give other too much love and happiness".
No comments:
Post a Comment