All the natural thing reached those maximum limit other than human being.
Nature द्वारा बनाई गई सभी चीजें अपने Maximum Limit तक Grow करती हैं केवल मानव जाति को छोड़कर आइये समझते हैं Example:-
अगर मैं पूछुं की एक पेड़ कितना बड़ा होता है तो उत्तर आएगा
●एक पेड़ उतना बड़ा होता है जितना हो सकता है, उसकी शाखाएं उतनी दूर तक जाती हैं जितनी जा सकती हैं, उसमें उतने फल आते हैं जितने आ सकते है, उसकी जड़ें उतनी दूर कर फैली रहती हैं जितना अधिक से अधिक फैल सकती हैं,
●एक पंछी उतना ऊपर तक उड़ाती है जितना कि अधिक से अधिक उड़ सके।
●एक चीता उतना तेज दौड़ता है जितना अधिक से अधिक तेज दौड़ सकता है।
●एक नदी उतना दूर तक बहती है जितना कि वो बह सकती है, वह उतना ज्यादा गहरा होती है जितना होने की संभावना होती है।
लेकिन मानव जाति में सभी लोग उतना Develop होने को सोच भी नहीं पाते जितना कि वो हो सकते हैं। हम सब खुद में खोए हैं, ऐसी परिस्थितियों से खुद को घेरे हुए हैं, ऐसे सोच से खुद को घेरे हुए हैं जिससे बाहर निकलना ही नहीं चाहते।
आइये आज वादा करें खुद से Highest Possibilities तक जाएंगे हर के दिशा में
Financial Position में,
Friendship wise,
Socially Position में,
Spiritual Position में
Life के हर उस दिशा में खुद को Maximun तक लेकर जाना है जिसमें मानव जाति का अस्तित्व है।
No comments:
Post a Comment