Friday, August 2, 2019

Power of our Imagination and Excitements.


Friends we must know  the reality of
 " Imagination and Reality."

हम अक्सर सुनते आये हैं की Mind के दो part होते हैं
1:-Concious
2:- Unconcious.
Concious Mind, Unconscious Mind को Information देता है और Unconscious Mind उस Information को Reality में बदल कर Physical World में ला खड़ा कर देता है।
                                   Firend's जरा गहराई से सोचिये  कि अगर हम Inner World में कुछ इस तरह से Creat कर दें ( कुछ इतने पावर से सोचें ) कि हम उसे पा चुके हैं ।अब जरा गहराई से ये सोचें कि जो हम पा चुके हैं, जो चीज मेरा है उसे देखने में कोई Acctraction होगी क्या नहीं ना! Definatilly नहीं होगी।
                                                           लेकिन अगर कभी भी जो हमारा सपना है, जो हमारा Dream है उसे देख कर अगर Exitment आता है तो समझ लीजियेगा की हमारा Mind अभी तक हमारे सपने को Unconcious Mind तक पहुचाया नहीं है, हमें अपना Dream और अच्छे से Visualise करने की जरूरत है, और जब तक हमारा सपना, हमारा Dream हमारे Unconscious Mind में पूरे तरह से घर नहीं बना लेता, जब तक हम अपने सपने के साथ जी नहीं लेते तब तक वो सपना, सपना ही रह जाता है।
You have to believe that the thing is in your hand before get.

No comments:

Post a Comment